Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबा बुद्धेश्वर मंदिर में 10 दिसंबर से शुरू होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा, 16 दिसंबर को पूर्णाहुति

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ

बाबा बुद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा इस वर्ष बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए अब 10 दिसंबर (बुधवार) से प्रारंभ होगी। कथा का समापन 16 दिसंबर (मंगलवार) को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ किया जाएगा।

कथा के भागवत प्रवक्ता परम पूज्य श्री शैलेंद्र मृदुल जी महाराज ने बताया कि अप्रैल माह में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए इस बार कथा का आयोजन दिसंबर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कथा का उद्देश्य “सबका सहयोग, सबका कल्याण” है और यह कार्यक्रम सभी भक्तों के सहयोग से संपन्न होता है।

उन्होंने भक्तजनों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण का आनंद लें और सहयोग प्रदान कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

सच की आवाज़ वेब न्यूज़

Post a Comment

0 Comments