Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मवाना कैम्प में दिव्यांग बच्चों को उपकरणों का वितरण

 

ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️

मेरठ। शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को नगर संसाधन केंद्र मवाना, तहसील रोड पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं पीएम श्री विद्यालयों के साथ-साथ को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कैम्प का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी द्वारा किया गया। मवाना तहसील के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 91 दिव्यांग बच्चों—अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, वाक एवं श्रवण दिव्यांग तथा बौद्धिक दिव्यांग—ने कैम्प में प्रतिभाग किया। बच्चों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, रॉलेटर, हियरिंग एड, सीपी चेयर, हैंड क्रच सहित अन्य सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण कराया गया।

पूरे कैम्प का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश कुमार की देखरेख में किया गया। एलिम्को टीम से पीएडओ मोहम्मद शैफिन अहमद, ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार पाल तथा बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रत्नेश वर्मा ने सेवाएं प्रदान कीं।

कैम्प को सफल बनाने में अर्जित कुमार, प्रमोद कुमार, शिवकेश तिवारी, प्रीति तोमर, मनोज कुमार, तशरीफ़ अली सहित अन्य कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments