स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 दिसंबर 2025।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के बी.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा इंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत देवी प्रसाद इंटर कॉलेज में विज्ञान क्लब के तहत विभिन्न विज्ञान गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा प्रयोगात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान छात्रा पूर्ति सक्सेना एवं वर्तिका दीक्षित ने लिटमस पेपर विधि द्वारा अम्ल एवं क्षार की पहचान का प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया। उन्होंने सरल भाषा में अम्ल और क्षार के गुणों को समझाते हुए बताया कि यदि नीला लिटमस लाल हो जाए तो घोल अम्लीय होता है, यदि लाल लिटमस नीला हो जाए तो घोल क्षारीय होता है, तथा यदि रंग में कोई परिवर्तन न हो तो घोल तटस्थ होता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लिटमस पेपर की सहायता से किसी भी घोल की प्रकृति आसानी से ज्ञात की जा सकती है। साथ ही प्रयोग से जुड़ी सावधानियों की जानकारी देते हुए बताया कि लिटमस पेपर को साफ एवं सूखे हाथों से पकड़ना चाहिए तथा एक ही लिटमस पेपर का बार-बार अलग-अलग घोलों में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
दूसरी गतिविधि में प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा हल्दी पत्र क्रिया का प्रयोग प्रस्तुत किया गया, जिसमें अम्ल एवं क्षार के प्रभावों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य अतिथियों ने सहभागिता की।
प्रारंभ में शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक राजीव यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात सहायक अध्यापक डॉ. बृजनिवास ने विज्ञान क्लब के गठन, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश सिंह ने बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए प्रयोगों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को इन वैज्ञानिक प्रयोगों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुरभि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के बी.एड. विभाग के प्राध्यापक डॉ. राहुल शुक्ला, श्री सौरभ मिश्रा, श्री अभिषेक दीक्षित सहित अनेक बी.एड. प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक अध्यापक श्री रोहित सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


0 Comments