Breaking News

शाहजहाँपुर: परिवार परामर्श केंद्र में 20 मामलों की सुनवाई, एक दम्पति में हुई सुलह


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 11 दिसम्बर।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को परामर्श सत्र आयोजित किया गया। सत्र के दौरान 20 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से एक दम्पति को परस्पर सहमति से सुलह कराकर सकुशल विदा किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तिलहर क्षेत्र के एक दम्पति, जिनकी शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आवेदिका ने बताया कि पति द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और आर्थिक उपेक्षा के कारण वह पिछले पाँच महीनों से मायके में रह रही थी।

परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई गई। काउंसलिंग के दौरान दम्पति ने आपसी मतभेद दूर करने पर सहमति जताई और पुनः साथ रहने का निर्णय लिया। परामर्श टीम ने उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसके बाद दोनों को सकुशल विदा किया गया।

परामर्श सत्र के दौरान महिला उप निरीक्षक मधु यादव (प्रभारी), महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता शर्मा, महिला आरक्षी मोनिका, बबीता देवी और पिंकी मौजूद रहीं।



Post a Comment

0 Comments