Breaking News

मतदेय स्थलों की सूची का अंतिम प्रकाशन, जनपद शाहजहाँपुर में कुल 2810 मतदेय स्थल घोषित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शाहजहाँपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद के संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थापित मतदेय स्थलों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरान्त यह सूची जनसामान्य के लिए जारी की गई है।

जारी सूचना के अनुसार 27-शाहजहाँपुर (अजजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में मतदेय स्थलों का विवरण इस प्रकार है—
कटरा विधानसभा क्षेत्र में 315 मतदान केन्द्रों पर 446 मतदेय स्थल, जलालाबाद में 309 मतदान केन्द्रों पर 470 मतदेय स्थल, तिलहर में 297 मतदान केन्द्रों पर 453 मतदेय स्थल, पुवायाँ (अजजा) में 346 मतदान केन्द्रों पर 488 मतदेय स्थल, शाहजहाँपुर में 163 मतदान केन्द्रों पर 460 मतदेय स्थल तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र में 362 मतदान केन्द्रों पर 493 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं।
इस प्रकार कुल 1792 मतदान केन्द्रों पर 2810 मतदेय स्थल घोषित किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों की पूरी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://shahjahanpur.nic.in/deo-portall पर उपलब्ध करा दी गई है, जिससे आम नागरिक आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।

साथ ही समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नये मतदेय स्थलों की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए तथा निर्वाचन क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments