Breaking News

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व बिना नंबर प्लेट पल्सर बरामद


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 28 दिसंबर 2025 की रात्रि चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि थाना निगोही क्षेत्र का कुख्यात अपराधी पशु चोरी की रेकी कर रहा है और उसके पास अवैध असलहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो अभियुक्त बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सईद उर्फ बंजारा पुत्र चाँद खाँ, निवासी मोहल्ला ककरा, थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, नाल में फंसा खोखा, बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल, एक की-पैड मोबाइल फोन तथा 2720 रुपये नकद बरामद किए गए। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध शाहजहाँपुर सहित बरेली, सीतापुर, खीरी व हरदोई जनपदों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कई दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशांत रावत, उप निरीक्षक नितिन कुमार तथा कांस्टेबल विष्णु कुमार, सोनू सिंह और रोहित कुमार ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments