Breaking News

नराकास की 30वीं बैठक में मेरा युवा भारत शाहजहांपुर कार्यालय को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु प्रशस्ति पत्र


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

आज जनपद शाहजहांपुर में आयुध वस्त्र निर्माणी (ओसीएफ) द्वारा आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 30वीं बैठक में राजभाषा हिन्दी के प्रभावी कार्यान्वयन के क्षेत्र में वर्ष 2025-26 के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेरा युवा भारत शाहजहांपुर कार्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैठक के दौरान कार्यालय द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार, शासकीय कार्यों में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग तथा नवाचारपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय राजभाषा कार्यालय गाजियाबाद से पधारे विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार चौधरी तथा ओसीएफ शाहजहांपुर के मुख्य महाप्रबंधक एवं नराकास अध्यक्ष श्री अमित सिंह (I.O.F.S.) द्वारा जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत शाहजहांपुर श्री मयंक भदौरिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राजभाषा हिन्दी के सशक्त और प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सरलता आती है, बल्कि आमजन से बेहतर संवाद भी स्थापित होता है। मेरा युवा भारत शाहजहांपुर द्वारा किए गए प्रयास अन्य विभागों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

इस सम्मान से मेरा युवा भारत शाहजहांपुर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ है तथा भविष्य में भी राजभाषा हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments