ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
जनपद मेरठ में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन गेट नंबर 4 मेरठ के प्रांगण में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मेरठ के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकसी, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, गायन, चित्रकला और ‘छूकर पहचानो’ जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। विजेता प्रतिभागियों को गणमान्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने उदबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश कुमार एवं गीता सचदेवा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मेरठ के सभी विकास क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव, सीमा, तशरीफ़ अली, शिवकेश तिवारी, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार सहित सभी विशेष शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments