Breaking News

थाना तिलहर पुलिस की बड़ी सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर—

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 570/25 धारा 64(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती व वांछित अपराधियों की तलाश में अभियान चला रही है।

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना तिलहर पुलिस ने आज सुबह लगभग 10:15 बजे भक्सी तिराहा, तिलहर क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  • धर्मेन्द्र वर्मा, पुत्र बुधपाल
    निवासी ग्राम पिपरा मजरा रानी खिरिया, थाना तिलहर, शाहजहाँपुर
    उम्र – लगभग 20 वर्ष

मामले का विवरण

अभियुक्त के विरुद्ध थाना तिलहर में
मु0अ0सं0 570/25, धारा 64(1) बीएनएस पंजीकृत है।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक — श्री राकेश कुमार
  2. हे०का० 714 — पिन्टू सिंह
  3. का० 2756 — तुषान्त चौधरी

थाना तिलहर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और कानून-व्यवस्था के प्रति आम जनता में भरोसा और मजबूत हुआ है।


 

Post a Comment

0 Comments