Breaking News

थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता, दो आरोपी अवैध असलहे संग गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 दिसंबर।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अहम सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में की जा रही चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई।

पहली गिरफ्तारी
सुबह लगभग 08:15 बजे बण्डा ओवरब्रिज से बाईपास की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने अमित कुमार उर्फ ललुसे पुत्र लक्ष्मीनारायण मिश्रा, निवासी ग्राम चाँदपुर को पकड़ा। उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

दूसरी गिरफ्तारी
कुछ देर बाद 08:30 बजे पुलिस ने विकास मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा, निवासी ग्राम चाँदपुर को पूरनपुर रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस पाया गया।

दोनों गिरफ्तारियों के आधार पर थाना खुटार में क्रमशः

  • मु0अ0सं0 525/2025 और
  • मु0अ0सं0 526/2025,
    धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामदगी

  • 315 बोर का एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस
  • 12 बोर का एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस

अपराधिक इतिहास
अमित उर्फ ललुसे के खिलाफ 2019 सहित अन्य मामलों में भी कार्रवाई दर्ज है, जबकि विकास मिश्रा पर भी आयुध अधिनियम का मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम
उप निरीक्षक अनुज चौधरी, उप निरीक्षक प्रांजल सिंह यादव, हे.का. रणजीत सिंह, हे.का. आदित्य प्रकाश वर्मा, का. सिकंदर सिंह मलिक, का. फिरोज हसन और का. हरिओम सिंह शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments