स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। नगर के प्रतिष्ठित देवी प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के डॉ. राजीव यादव के नेतृत्व में बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना तथा प्रकृति के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवी प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अवधेश सिंह अरुण ने कहा कि चार्ट और पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरणीय संदेश को सरल एवं प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है, साथ ही एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने का आह्वान किया।
प्रो. (डॉ.) प्रभात शुक्ल ने बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी को सराहनीय एवं समाजोपयोगी पहल बताया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो इसके दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियों को भुगतने पड़ेंगे।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रदर्शनी में पर्यावरण जागरूकता से संबंधित विभिन्न पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें जल संरक्षण, वन संरक्षण एवं मृदा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री गौरव पाण्डेय, श्री सी.पी. सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अखिलेश तिवारी, श्री सौरभ कुमार मिश्र, श्री रोहित सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


0 Comments