आज दिनांक 15.12.2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना कोतवाली पुलिस के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।
• जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना।
• आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सशक्त बनाना।
पैदल गश्त के दौरान मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों तथा यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से आमजन में विश्वास का वातावरण देखा गया।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए—
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। साथ ही नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में 112 पुलिस हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई।
उक्त पैदल गश्त पुलिस की सक्रिय कार्यशैली, सजगता एवं जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे जनपद में जनविश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
0 Comments