Breaking News

अलाव की व्यवस्था न होने से ठिठुरे दिव्यांग, रेड क्रॉस कार्यालय में उठी समस्या


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में सोमवार को रेड क्रॉस एवं दिव्यांग जन कल्याण समिति द्वारा दिव्यांग जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांग जनों एवं उनके सहयोगियों ने अत्यधिक ठंड और शीतलहर के बीच अलाव की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जताई।

बताया गया कि दिव्यांग बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे दिव्यांग प्रमाण पत्रों के लिए जनपद के 93 क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रेड क्रॉस कार्यालय पहुंचते हैं। वर्तमान में पड़ रही भीषण ठंड के कारण दिव्यांग जनों और उनके साथ आए सहयोगियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अलाव न जलने से कई दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात भी सामने आई।

इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. बृजेश राव ने दिव्यांग जनों को आश्वस्त किया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया जा चुका है तथा एक बार पुनः प्रशासन से वार्ता कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सोमवार को अलाव, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित जिला आपदा मित्र कमांडर इन्द्रजीत लोधी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराए जाने की मांग पूरी तरह जायज है। उन्होंने इस विषय में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर दिव्यांग जनों में मुनेश कुमार वर्मा, ब्रजेश कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, सविता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments