शाहजहाँपुर।
आज प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग एवं नोडल अधिकारी श्री मनीष चौहान जी ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य द्वार, बाउंड्रीवाल, 100 बेडेड चिकित्सालय, 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इमरजेंसी ब्लॉक तथा सीसी रोड सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन 100 बेडेड चिकित्सालय तथा उससे संबंधित अतिरिक्त विद्युत एवं सिविल कार्यों के संबंध में कार्यदायी संस्था से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। प्रमुख सचिव द्वारा लंबित प्रक्रियाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख सचिव ने ओपीडी का भ्रमण कर मरीजों से संवाद भी किया तथा मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कियोसक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को पंजीकरण में आसानी हो सके।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री मनीष चौहान ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी निर्माण एवं विकास कार्यों में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को बेहतर, सुगम एवं समयबद्ध चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments