स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 दिसंबर।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजरों ने प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बूथवार मैपिंग, ईएफ (एलीजिबल फैमिली) एवं एएसडी (एब्सेंट-शिफ्टेड-डेड) कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि 22 दिसंबर को बीएलओ एवं बीएलए के साथ प्रस्तावित बैठक से पूर्व 20 दिसंबर तक मैपिंग, ईएफ एवं एएसडी सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईएफ एवं एएसडी सूची पर ग्राम प्रधान एवं कोटेदार के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराए जाएं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों द्वारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 75 प्रतिशत से कम एवं 90 प्रतिशत से अधिक एएसडी, मैपिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य का विशेष रूप से सत्यापन कराया जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नए अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 की जांच उपजिलाधिकारी स्वयं करें, तथा मैपिंग, मृत्यु प्रकरण (डेथ) एवं एएसडी श्रेणी के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments