थाना तिलहर पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े गंभीर अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी तस्लीम पुत्र हनीफ को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कड़े निर्देश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
थाना तिलहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 560/25 धारा 137(2)/65(1) BNS व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त तस्लीम की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय थी।
आज दिनांक 04.12.2025 को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने सहमापुर नहर पुलिया, जैतीपुर रोड पर घेराबंदी की, जहां से अभियुक्त को सुबह 10:08 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
तिलहर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं अपराधियों में भय पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
लखनऊ
0 Comments