सुधीर सिंह कुम्भाणी ब्यूरो रिपोर्ट
सांडा (सीतापुर) स्थित बीआरसी सकरन में गुरुवार को ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आगामी शैक्षिक सत्र 2025–26 को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत डीबीटी माध्यम से विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे समय पर बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बना रहे। इसके लिए ग्राम प्रधानों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और समुदाय की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग सभी विद्यालयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे बच्चों के नामांकन, उपस्थिति और ठहराव में सकारात्मक वृद्धि होगी, साथ ही ग्राम पंचायत, अभिभावक और समुदाय की विद्यालय विकास में सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जा सकेगी।
कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांडा की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विशाल रस्तोगी ने किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी, सीखो सिखाओ फाउंडेशन के जितेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश चौधरी, डॉ. आदित्य वर्मा, आरपी विनोद कुमार, राजेश मिश्रा, गिरीश विश्वकर्मा, राघव राम, धीरेंद्र पटेल, अस्मिता सिंह यादव, वीरेंद्र वर्मा, कृष्ण कांत, सारदा प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



0 Comments