Breaking News

मोबाइल चोरी का खुलासा, सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी के नेतृत्व में मोबाइल चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 11 दिसंबर 2025 को ग्राम परसनिया निवासी रामाधार पुत्र रणधीर सिंह के घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे, जिसके संबंध में दिनांक 12 दिसंबर 2025 को थाना सेहरामऊ दक्षिणी पर मु0अ0सं0 335/2025, धारा 305 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 14 दिसंबर 2025 को समय करीब 23:37 बजे शाहबाद बॉर्डर पर हरदोई की ओर सड़क के पास से अभियुक्त दीपक पुत्र संजय, उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी ग्राम कालागाढ़ा, थाना शाहबाद, जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन (एक सैमसंग एवं एक वीवो) बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने चोरी की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के दौरान घर के व्यक्ति के जाग जाने पर वह घबराकर छत से कूद गया, जिससे उसके पैर में चोट आ गई थी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक सौरव कुमार
  • उप निरीक्षक मोहित कुमार
  • हेड कांस्टेबल 461 संजीव कुमार
  • कांस्टेबल 2466 निखिल कुमार

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में चोरी एवं अन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियान निरंतर जारी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments