स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 16 सितंबर 2025 को वादी हसनैन कुरैशी पुत्र वशीर, निवासी मोहल्ला कसावान, थाना फतेहगंज पूर्वी, जनपद बरेली द्वारा थाना कटरा पर तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब काटकर ₹24,000/- निकाल लिए हैं। तहरीर के आधार पर थाना कटरा पर मु0अ0सं0 419/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना कटरा पुलिस टीम ने दिनांक 15 दिसंबर 2025 को समय करीब 13:10 बजे देवनगर मोड़ के पास से अभियुक्त सिकन्दर सिंह पुत्र लालाराम, उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी ग्राम लखुला, थाना कादरी गेट, जनपद फर्रूखाबाद (फतेहगढ़) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी से चोरी की गई रकम में से ₹1,070/- बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता का इतिहास रहा है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में चोरी, जेबकतरी एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
0 Comments