Breaking News

थाना कटरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपहरण व पॉक्सो मामले में वांछित बाल अपचारी हिरासत में


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 31 दिसम्बर 2025।

जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत गंभीर अपराध के मामले में वांछित एक बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 9 नवम्बर 2025 को थाना कटरा में एक वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें उसकी लगभग 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अभियुक्तों द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 470/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान, चिकित्सीय परीक्षण तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में गंभीर धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम की धाराओं की वृद्धि की गई।

विवेचना के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि मामला अपहरण, लैंगिक उत्पीड़न एवं अन्य गंभीर अपराधों से जुड़ा है। इसी क्रम में वांछित चल रहे बाल अपचारी की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना कटरा पुलिस टीम ने दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को करीब 11:30 बजे खैरपुर चौराहा से बाल अपचारी को नियमानुसार हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि बाल अपचारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना कटरा पुलिस टीम की तत्परता एवं सतर्कता की सराहना की जा रही है।

हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल, उप निरीक्षक पदम सिंह एवं हेड कांस्टेबल अंकुर कुमार शामिल रहे।

जनपद पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर एवं त्वरित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments