Breaking News

थाना रोजा पुलिस ने बाजार व मुख्य मार्गों पर किया पैदल गश्त, संदिग्धों की चेकिंग और यातायात जागरूकता अभियान


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

थाना रोजा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने थाना स्टाफ के साथ बाजार क्षेत्र एवं मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा आमजन से सतर्क रहते हुए पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई।

प्रभारी निरीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत गन्ने की ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए और वाहन चालकों को जागरूक किया गया। उन्होंने वाहन चालकों से सीमित गति में वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा विशेष रूप से रात्रि के समय सावधानी बरतने की अपील की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


पुलिस द्वारा किए गए इस अभियान से आमजन में सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। थाना रोजा पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इस प्रकार की गश्त और जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments