स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जनपद के थाना रोज़ा क्षेत्र के ग्राम उदियापुर में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
👉 मृतका की पहचान — शिखा (29 वर्ष)
मृतका के पिता आलोक द्विवेदी, निवासी इटारा, थाना पिहानी (हरदोई) के अनुसार, उनकी पुत्री शिखा की शादी 10 मई को उदियापुर निवासी वागेश शुक्ला से की गई थी। सुबह उनके दामाद ने फोन कर बताया कि शिखा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।
👉 मायके वालों के गंभीर आरोप
परिजनों के अनुसार, जब वे ससुराल पहुंचे तो देखा कि शिखा के मुंह और नाक से खून बह रहा था, जिससे उन्हें हत्या की आशंका हुई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है।
👉 पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
👉 पुलिस का बयान
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
📌 घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

0 Comments