Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबूरिया खेड़ा अंडरपास के पास भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत



 🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨

ब्यूरो रिपोर्ट: रजनीश उर्फ़ कल्लू

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। घटना बाबूरिया खेड़ा अंडरपास के आगे, लखनऊ की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हुई, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UP 78 FT 3673 के चालक ने मोटरसाइकिल संख्या UP 32 HT 1403 को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार रोहित कुमार पुत्र शिवरतन, उम्र लगभग 25 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित सड़क पर दूर जा गिरा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल रोहित कुमार को ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ भिजवाया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक रोहित कुमार, निवासी ग्राम दोना, थाना काकोरी, जनपद लखनऊ, एरा हॉस्पिटल में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। उसकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव और कार्यस्थल पर शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को सुरक्षित रूप से कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक काकोरी, प्रभारी निरीक्षक पारा सहित अन्य पुलिस टीमें मौजूद रहीं और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और वाहन चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments