संवाददाता | लखनऊ
लखनऊ जनपद की ग्राम पंचायत नबीपनाह में केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना की जमीनी हकीकत सवालों के घेरे में है। ग्राम पंचायत के बांझी मजरे में बनी पानी की टंकी से जुड़े पाइप के फटने के कारण बीते करीब 20 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर की मिलीभगत के चलते समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी इंजीनियर से संपर्क किया जाता है, तो वह फंड की कमी का हवाला देकर पाइप लाइन ठीक कराने में देरी की बात कहते हैं।
पानी की आपूर्ति बाधित होने से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल निगम के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और गांव में जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए।


0 Comments