Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तहसील कलान में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, जनशिकायतों की सुनवाई के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

दिनांक 20 दिसंबर 2025 को तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उपजिलाधिकारी कलान द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, विकास, विद्युत, आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा प्रत्येक शिकायतकर्ता को समयबद्ध न्याय दिलाया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों को कंबलों का वितरण भी किया गया। कंबल पाकर लाभार्थियों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

Post a Comment

0 Comments