Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन हाजिरी और गैर विभागीय कार्य के विरोध में सचिवों का हल्ला बोल तेज, मुख्यमंत्री व डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

 

ब्यूरो रिपोर्ट : सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर

ऑनलाइन हाजिरी लागू किए जाने और गैर विभागीय कार्यों का दबाव बढ़ने के विरोध में ग्राम पंचायत सचिवों का आंदोलन शुक्रवार को और तेज हो गया। ब्लॉक मुख्यालय सांडा–सकरन में बड़ी संख्या में सचिवों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण धरना दिया। सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में जारी यह प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा।

धरने के दौरान सचिवों ने स्पष्ट कहा कि ऑनलाइन हाजिरी और विभाग से बाहर के कार्य थोपना सचिवों पर अनावश्यक बोझ है। प्रधान लिपिक राम किशोर मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष अजीत यादव ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान नहीं लेती, आंदोलन समाप्त नहीं होगा। सचिवों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

आंदोलन की अगली कार्ययोजना घोषित

  • आज से सभी शासकीय व्हाट्सऐप ग्रुपों से सचिव बाहर होंगे।
  • 10 दिसंबर से सचिव अपने निजी वाहन का उपयोग बंद कर देंगे।
  • 15 दिसंबर को सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अपने डोंगल ब्लॉक मुख्यालय में जमा करेंगे।

अध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि यह आंदोलन केवल सकरन तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के 829 ब्लॉकों में सचिव एक साथ आवाज उठा रहे हैं। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, यह संघर्ष निर्बाध जारी रहेगा।

धरना स्थल पर उमाकांत, अनूप वर्मा, प्रदीप कुमार, विनय लोधी, कीर्ति वर्मा, अजय गौतम, शैलेन्द्र दीक्षित, अरुण वर्मा, शशिकांत तिवारी, शिवमंगल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सचिव मौजूद रहे। सचिवों की मजबूती और एकजुटता ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है।

संदेश साफ — न्याय मिलने तक आंदोलन नहीं रुकेगा।

Post a Comment

0 Comments