Breaking News

शाहजहांपुर में धान खरीद में फर्जी पंजीकरण का खुलासा, दो लेखपाल निलंबित — दोषियों पर FIR दर्ज

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 दिसम्बर 2025
जनपद में धान क्रय प्रक्रिया के दौरान फर्जी पंजीकरण कर धान विक्रय करने के दो बड़े मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर की गई जाँच में दोनों मामलों में गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर सम्बन्धित दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही फर्जी पंजीकरण कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

पहला मामला : आकाश गुप्ता, ग्राम धर्मपुर कंजा (तिलहर)

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को व्हाट्सऐप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दी गई थी कि पंजीकरण संख्या 1520677928 के धारक आकाश गुप्ता ने किसी अन्य कृषक की भूमि का विवरण इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से पंजीकरण कराया और धान बेच दिया।
उप जिलाधिकारी (न्यायिक), जलालाबाद द्वारा की गई जाँच में पाया गया कि संबंधित लेखपाल ने बिना सही सत्यापन किए पंजीकरण को प्रमाणित कर दिया था।
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए लेखपाल को 1 दिसम्बर 2025 से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही आकाश गुप्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है।

दूसरा मामला : विचित्र कुमार, ग्राम सिसौरा सिसौरी (पुवायाँ)

एक अन्य शिकायत में बताया गया कि पंजीकरण संख्या 1520663519 के धारक विचित्र कुमार ने दस्तावेजों में हेरफेर कर धान विक्रय किया।
उप जिलाधिकारी (न्यायिक) पुवायाँ की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि लेखपाल ने बिना जांच किए फर्जी सत्यापन कर दिया था।
इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल को 8 दिसम्बर 2025 को निलंबित कर दिया गया।
साथ ही विचित्र कुमार तथा उसके साथियों गजेन्द्र सिंह और अमन सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

जिलाधिकारी का रुख स्पष्ट

डीएम ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।
फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी कर्मचारी अथवा व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



Post a Comment

0 Comments