स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 11 दिसंबर 2025।
रबी सत्र 2025-26 के अंतर्गत द मिलियन फार्मर स्कूल (किसान पाठशाला) कार्यक्रम के तहत जनपद शाहजहाँपुर की 124 न्याय पंचायतों की कुल 379 ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय ग्राम स्तरीय किसान कार्यशालाएँ 12 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएँगी।
ये पाठशालाएँ प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित होंगी।
अपर कृषि निदेशक (प्रसार) लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ किसानों को आधुनिक तकनीक, नई कृषि योजनाएँ, अनुदान सुविधाएँ एवं फसल प्रबंधन की विस्तृत जानकारी देंगे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं।
उप कृषि निदेशक, शाहजहाँपुर ने जनपद के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में किसान पाठशाला में भाग लें और विभिन्न विभागों की योजनाओं व तकनीकी जानकारी का लाभ उठाएँ।
0 Comments