Breaking News

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता अपहरण व मारपीट के मामले में 03 अभियुक्तों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल ₹1,05,000 का अर्थदंड


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश  राजीव कृष्ण  के आदेशानुसार प्रदेश में जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों को कठोर दंड दिलाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत शाहजहाँपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन  एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी  के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर  देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर/पार्टी प्रभारी प्रियांक जैन के प्रभावी पर्यवेक्षण में यह सफलता अर्जित की गई।

प्रभावी पैरवी से दिलाई गई कठोर सजा

मॉनीटरिंग सेल, थाना निगोही पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश (एएसजे-10) में समयबद्ध एवं प्रभावी पैरवी की गई। इसके परिणामस्वरूप अपहरण एवं मारपीट जैसे गंभीर अपराध में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध करार दिया गया।

माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास तथा प्रत्येक को ₹35,000/- के अर्थदंड से दंडित किया गया। इस प्रकार कुल ₹1,05,000/- का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

सजा प्राप्त अभियुक्तों का विवरण

  1. प्रेमपाल सिंह पुत्र स्व0 बच्चू सिंह
  2. रामू सिंह
  3. सुनील सिंह
    (पुत्रगण धनेष पाल सिंह)
    निवासीगण – ग्राम लधौला, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण

मु0अ0सं0 80/2013, धारा 364/325/34 भादवि, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर में अभियुक्तों द्वारा वादी के पिता के साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर ले जाने का अपराध कारित किया गया था।

शाहजहाँपुर पुलिस का सख्त संदेश

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि गंभीर एवं जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र एवं कठोर सजा दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऑपरेशन कन्विक्शन के माध्यम से अपराधियों के मन में कानून का भय उत्पन्न करना एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

➡️ इस प्रकार की सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।



Post a Comment

0 Comments