Breaking News

अमीनाबाद में मिशन शक्ति टीम की सतर्कता से 3 वर्षीय बच्चा सुरक्षित मिला

 

संवाददाता: लखनऊ

लखनऊ। मिशन शक्ति जागरूकता अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत कमिश्नरेट लखनऊ के थाना अमीनाबाद क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। अमीनाबाद मार्केट में खरीदारी के दौरान हसन अहमद पुत्र वली अहमद, निवासी खदरा, थाना मदेयगंज, सीतापुर रोड, लखनऊ का लगभग तीन वर्षीय पुत्र ताहा अचानक भीड़ में लापता हो गया।

बच्चे के गुम होने की सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई शुरू की। उप निरीक्षक गौरव कुमारी, उप निरीक्षक मोहित यादव एवं महिला आरक्षी लवसीं द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया गया।

टीम की संवेदनशीलता, सतर्कता एवं लगातार प्रयासों के चलते अल्प समय में ही बच्चे ताहा को सकुशल ढूंढ लिया गया। बच्चे के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और मिशन शक्ति टीम का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात बच्चे को पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मिशन शक्ति टीम की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।

Post a Comment

0 Comments