पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में किया गया।
परामर्श केंद्र में कुल 12 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 01 दम्पति के पारिवारिक विवाद का सफलतापूर्वक समाधान कराते हुए उन्हें आपसी सहमति के पश्चात सकुशल विदा किया गया।
थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर से संबंधित एक दम्पति, जिनका विवाह लगभग 07 वर्ष पूर्व हुआ था, के मध्य पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। आवेदिका ने बताया कि उसकी दो पुत्रियाँ हैं तथा वह पिछले 02 वर्षों से मायके में रह रही थी। पति पर दूसरी महिला से बातचीत करने एवं मारपीट करने के आरोप थे।
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी संवाद, काउंसलिंग एवं समझाइश कराई गई। परामर्श के पश्चात दोनों पक्ष एक साथ रहने हेतु सहमत हो गए तथा आपसी सहमति से समझौता किया गया। इसके उपरांत दम्पति को सकुशल विदा किया गया।
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उप निरीक्षक मधु यादव, महिला हेड कांस्टेबल चन्द्रकांत, महिला आरक्षी बबीता देवी, आरक्षी साकेत सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा पारिवारिक विवादों के शांतिपूर्ण एवं संवेदनशील समाधान हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
0 Comments