शाहजहाँपुर।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को नगर सर्किल में मिशन शक्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर (CO City) द्वारा ली गई, जिसमें नगर सर्किल के सभी थानों के मिशन शक्ति प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही एंटी-रोमियो टीम की नियमित गश्त, स्कूल-कॉलेजों में चल रहे अभियानों की प्रगति, हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 व 181 के प्रति जनजागरूकता, तथा महिला संबंधी मामलों के त्वरित निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
क्षेत्राधिकारी नगर ने निर्देश दिए कि बीट पुलिसिंग के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा मिशन शक्ति से जुड़ी सभी गतिविधियों की दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि थानों में आने वाली महिलाओं व बालिकाओं के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा महिला सहायता डेस्क को और अधिक सशक्त बनाया जाए।
बैठक में नगर सर्किल के सभी थानों की मिशन शक्ति टीम, प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Comments