स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
हरदोई।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्राम बक्सापुर, हरदोई निवासी सौरभ सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि ऑनलाइन माध्यम से उनसे ठगी की गई। आरोप है कि
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 08 जनवरी 2026 को शाम 07:10 बजे मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों के खिलाफ
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी, लोन या किसी भी प्रकार के लालच में आकर अनजान व्यक्तियों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
0 Comments