Breaking News

पोल्ट्री व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु निःशुल्क एग कार्ट वितरण कार्यक्रम आयोजित नेशनल एग क्वाडीनेशन कमेटी द्वारा 14 लाभार्थियों को मिला स्वरोजगार का अवसर



स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर | 08 जनवरी 2026

पोल्ट्री व्यवसाय को प्रोत्साहित करने एवं स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेशनल एग क्वाडीनेशन कमेटी, चण्डीगढ़ के तत्वावधान में पशु चिकित्सालय, सदर में निःशुल्क एग कार्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के कुल 14 लाभार्थियों को एग कार्ट वितरित किए गए, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान अधोहस्ताक्षरी द्वारा बताया गया कि अंडा प्रोटीन का एक सस्ता, सुलभ एवं उच्च गुणवत्ता वाला स्रोत है। अंडे में विटामिन ए, डी, बी-कॉम्प्लेक्स तथा कोलीन जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के समग्र विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने में अंडे की महत्वपूर्ण भूमिका है, साथ ही यह वजन एवं पेट की चर्बी कम करने में भी सहायक है।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि पोल्ट्री व्यवसाय ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बन रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल पोषण स्तर को बेहतर बनाते हैं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।


कार्यक्रम में डॉ. भरत सिंह (उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सदर), डॉ. कमलेशचन्द्र वर्मा (पशु चिकित्सा अधिकारी, बण्डा), डॉ. विपिन कुमार (पशु चिकित्सा अधिकारी, ढकाघनश्याम), डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह (पशु चिकित्सा अधिकारी, खुटार), डॉ. राज बहादुर भार्गव (पशु चिकित्सा अधिकारी, गंगसरा), डॉ. सहदीप कुमार (पशु चिकित्सा अधिकारी, मिर्जापुर) सहित श्री सुभाष त्रिपाठी, प्रतिनिधि नेशनल एग क्वाडीनेशन कमेटी, चण्डीगढ़ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से लाभार्थियों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने इस पहल के लिए विभाग एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments