शाहजहाँपुर।
भीषण ठंड के बीच जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग द्वारा मानवता की सेवा का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में संस्था द्वारा पंचमुखी हनुमत द्वार पर एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन कर राहगीरों एवं जरूरतमंदों को गरम चाय, बिस्कुट तथा कंबलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की प्रभारी स्तुति गुप्ता एवं डॉ. पुनीत मनीषी ने बताया कि संस्था की ओर से महानगर के विभिन्न तिराहों एवं चौराहों पर इस प्रकार के सेवा कैंप लगातार लगाए जा रहे हैं, ताकि सर्दी से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके। कड़ाके की ठंड में गरम चाय एवं कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और राहत स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता (प्रधान) एवं शाहनवाज खां एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान में पूरे जनपद में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबलों की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने जनपद की समस्त समाजसेवी संस्थाओं से इस पुण्य कार्य में आगे आने और जहां भी जरूरतमंद दिखाई दें, उन्हें कंबल उपलब्ध कराने की अपील की।
इस सेवा कार्य में शालू यादव, विकास सक्सेना, एडवोकेट सफीकुद्दीन अंसारी, नुजहत अंजुम, मोहम्मद नज़ीम, अंकुश गुप्ता, शिवम वर्मा, सुमन गुप्ता, रुचि गुप्ता, प्रिया पाठक, बंदना गुप्ता, सरदार हरजीत सिंह, शबाब सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
सेवा शिविर के दौरान लाभार्थियों ने संस्था के इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
लखनऊ
0 Comments