शहर के निवाजपुर स्थित प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर में रविवार को ओम प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 172 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 52 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शिविर का उद्घाटन भटपुरा रसूलपुर के प्रधान एवं समाजसेवी अनिल गुप्ता ने किया। उन्होंने ओम प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट तथा प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जरूरतमंदों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ. अमित सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डॉ. नमिता सिंह ने संस्था द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। निवाजपुर के पार्षद पति अरुण सिंह ने भी केयर सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार आयोजित किए जा रहे ऐसे शिविर समाज के कमजोर वर्गों के लिए बड़ी राहत हैं।
इस अवसर पर सीओ सदर प्रियंक जैन, जिला जेलर कृष्ण कुमार गुप्ता, डिप्टी जेलर कृष्ण कुमार पांडे, समाजसेवी प्रमोद चंद्र सेठ एवं मीरा सेठ सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने ट्रस्ट एवं महिला विंग की टीम को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि नेत्र शिविरों के माध्यम से लोगों को आंखों की रोशनी मिलती है, जो समाज सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है।
कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग की अध्यक्ष स्तुति गुप्ता, संस्थापक डॉ. नमिता सिंह, सचिव सुनीता सिंह, पूर्व अध्यक्ष विमी सैनी एवं अर्चना अग्रवाल ने अतिथियों का बैज लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
शिविर के सफल आयोजन में मोहम्मद शहनाज खान एडवोकेट, शोभा सेठ, मीरा सेठ, विमी सैनी, अर्चना अग्रवाल, सुनीता सिंह, स्तुति गुप्ता, रचना, अलका वर्मा, महिमा शुक्ला, अंबिका वर्मा, सोनी गौर सहित अनेक सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।
आयोजकों ने बताया कि चयनित मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन शीघ्र ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंदों को बेहतर दृष्टि और नया जीवन मिल सके।
0 Comments