शाहजहाँपुर, 07 जनवरी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने नगर पंचायत कटरा में पुनर्गठन पेयजल योजना के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नगर पंचायत कटरा को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल से पूर्ण रूप से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत कुल ₹3009.82 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से अब तक लगभग 42 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
माननीय मंत्री जी ने निर्माण कार्यों की प्रगति, पाइपलाइन बिछाने तथा जल कनेक्शन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के पश्चात सड़क एवं अन्य स्थानों का रेस्टोरेशन कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि अमृत 2.0 योजना माननीय प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, अतः इसे मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गुणवत्ता में समझौता कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर कटरा विधायक श्री वीर विक्रम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments