ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी
सांडा (सीतापुर)।
केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित श्रेष्ठ परीक्षा 2025 में सकरन विकास खंड के तीन प्रतिभाशाली छात्रों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, किरतापुर के तीन छात्रों का कक्षा 9 में चयन होने पर शिक्षा विभाग और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, किरतापुर लगातार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। विद्यालय के शिक्षक पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं।
श्रेष्ठ परीक्षा 2025 में छात्र सूरज कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 233, रंजीत रैक ने ऑल इंडिया रैंक 1942 और गुलशन ने ऑल इंडिया रैंक 2117 प्राप्त कर कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है।
विद्यालय के शिक्षक ओमकार पांडेय ने जानकारी दी कि श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के पात्र छात्र देश के चयनित सीबीएसई बोर्ड के आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलता है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है, जिससे उनके शैक्षिक विकास को मजबूती मिल सके।
छात्रों की इस उपलब्धि पर शिक्षक मोहम्मद हारुन, राधा कृष्ण दीक्षित, अरविंद वर्मा, आफताब आलम, रविंद्र मिश्रा, धीरेंद्र पटेल, पतिराम, राजकुमार, कृष्णकांत, सारदा प्रसाद सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
0 Comments