Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस अब प्रथम व तृतीय शनिवार को, जनवरी–जून 2026 का रोस्टर जारी


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 4 दिसम्बर 2026

जनपद में जनसमस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा विस्तृत आदेश जारी किया गया है। शासनादेश के क्रम में अब तहसील समाधान दिवस के स्थान पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को किया जाएगा।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार माह जनवरी से जून 2026 तक आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों का रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है, जिसमें सदर, तिलहर, पुवायां, जलालाबाद सहित सभी तहसीलों में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इन आयोजनों में प्राप्त शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।

05 जनवरी 2026 को होगा विशेष आयोजन
दिनांक 03 जनवरी 2026 (प्रथम शनिवार) को मो० हजरत अली का जन्मदिवस सार्वजनिक अवकाश होने के कारण उस दिन आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस अब 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।

सरकारी योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वित्तीय साक्षरता अभियान, डिजिटल धन मेला, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं ऋण वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इन सभी गतिविधियों के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

समाधान दिवस के बाद ग्राम निरीक्षण
प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरान्त जिला विकास अधिकारी द्वारा चयनित किसी एक ग्राम का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा, जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारी अद्यतन सूचनाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा निर्धारित प्रारूप में मासिक सूचना समय से कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

प्रशासन का उद्देश्य है कि इस व्यवस्था के माध्यम से जनपद में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो तथा शासन की योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुँच सके।

Post a Comment

0 Comments