शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04-01-2026 को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज), शाहजहाँपुर में वाहन चालकों एवं परिचालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार सिंह द्वारा कुल 26 चालकों/परिचालकों सहित अन्य व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान किसी भी व्यक्ति में नेत्र दोष नहीं पाया गया तथा सभी की दृष्टि क्षमता सुरक्षित वाहन संचालन हेतु उपयुक्त पाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री संजय कुमार सिंह, यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरुण कुमार, स्टेशन इंचार्ज श्री सुशील कुमार त्रिवेदी एवं यातायात उप निरीक्षक श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच कर सुरक्षित एवं जिम्मेदार परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा।
0 Comments