Breaking News

विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, जनवरी 2026।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत नोटिस पर सुनवाई के लिए जनपद शाहजहाँपुर में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में पूर्व में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था। उक्त प्रस्ताव पर विचार करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को जारी अधिसूचना के माध्यम से नियुक्तियों को अनुमोदन प्रदान किया गया है।

स्वीकृत सूची के अनुसार जनपद के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संबंधित विभागों में कार्यरत अधिकारियों को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है। इनमें सहायक अभियंता, अवर अभियंता, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा जल निगम एवं शारदा नहर खंड के अधिकारी शामिल हैं। नियुक्त अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर भी निर्धारित कर दिए गए हैं, ताकि निर्वाचक नामावलियों से संबंधित कार्यों में सुचारु समन्वय स्थापित किया जा सके।

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन नियुक्तियों से विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धिकरण, आपत्तियों एवं दावों की सुनवाई तथा पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने के कार्य में तेजी आएगी। जिला प्रशासन ने सभी नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments