शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी, चांदी के आभूषण तथा दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मामले में फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 05 जनवरी 2026 को ग्राम जिन्दपुरा निवासी हामिद हुसैन द्वारा चोरी की तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना निगोही में मु0अ0सं0 007/2026, धारा 305/331(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दिनांक 06 जनवरी 2026 को सिद्ध बाबा मंदिर के पास से दो अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरसान पुत्र मो. शोएब, निवासी ग्यासपुर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत (उम्र लगभग 20 वर्ष) तथा शोएब पुत्र जान मोहम्मद, निवासी ग्राम गौटिया नूर मोहम्मद, थाना शेरगढ़, जनपद बरेली (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल ₹14,700 नगद, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी खड़वे, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UP 27 AK 1033) तथा एक होंडा ड्रीम युगा मोटरसाइकिल (UP 27 X 6924) बरामद की है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 30 दिसंबर 2025 की रात अपने साथी शहबाज के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा चोरी की गई नकदी व आभूषणों को आपस में बांट लिया था। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार अभियुक्त शहबाज पुत्र साबिर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय से रिमांड स्वीकृत कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
लखनऊ
0 Comments