Breaking News

₹25 लाख की ज्वैलरी चोरी का खुलासा, थाना तिलहर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी के स्वर्ण आभूषण बरामद, अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 006/26, धारा 316(4) बीएनएस से संबंधित नामित वांछित अभियुक्त भरत पुत्र हरिओम, निवासी ग्राम कमालपुर, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी श्री शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल, निवासी मोहल्ला दातागंज, थाना तिलहर, की आभूषणों की दुकान “शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल ज्वैलर्स” (बिरियागंज चौराहा, कस्बा तिलहर) पर अभियुक्त भरत दिनांक 18.10.2025 से कार्यरत था। दुकान पर कार्य करते हुए अभियुक्त ने वादी का विश्वास अर्जित किया, परंतु निजी शौकों की पूर्ति हेतु उसकी नीयत खराब हो गई और उसने दुकान से लगभग ₹25 लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए।

दिनांक 26.12.2025 से अभियुक्त के दुकान पर अनुपस्थित रहने पर चोरी की जानकारी हुई, जिस पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दिनांक 03.01.2026 को थाना तिलहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 05.01.2026, समय करीब 02:05 बजे रात्रि, थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत जैतीपुर तिराहा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए आभूषणों में से 07 अदद अंगूठियाँ एवं 02 अदद चेन (पीली धातु) बरामद की गईं। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: भरत पुत्र हरिओम
  • निवासी: ग्राम कमालपुर, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर
  • उम्र: लगभग 19 वर्ष

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 006/26
  • धारा 316(4) / 317(2) बीएनएस
  • थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री जुगुल किशोर पाल
  2. उप निरीक्षक श्री नितिन कुमार
  3. हेड कांस्टेबल 385 शैलेन्द्र कुमार
  4. कांस्टेबल 876 अनिल कुमार

थाना तिलहर पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की तत्परता एवं प्रभावी कार्रवाई का स्पष्ट संदेश गया है।

Post a Comment

0 Comments