शाहजहाँपुर।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 98 ग्राम स्मैक (पाउडर) और एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस नीति एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के क्रम में जनपद शाहजहाँपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कटरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 06 जनवरी 2026 की रात थाना कटरा पुलिस टीम कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर रात लगभग 10:07 बजे ग्राम हुलासनंगला पुल पार बाईं ओर सर्विस रोड पर दबिश देकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान साधू उर्फ पूरनलाल पुत्र जेवलाल (उम्र लगभग 30 वर्ष) एवं राजकुमार पुत्र जगदीश (उम्र लगभग 46 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम समधाना, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः 45 ग्राम व 53 ग्राम स्मैक, कुल 98 ग्राम स्मैक (पाउडर) तथा एक मोटरसाइकिल ग्लैमर (रजिस्ट्रेशन संख्या UP27H3288) बरामद की गई। मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
बरामदगी के आधार पर थाना कटरा में मु0अ0सं0 04/2026, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त साधू उर्फ पूरनलाल के विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है, जबकि अभियुक्त राजकुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी मुकदमे पंजीकृत रह चुके हैं।
इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सागर मानव, कांस्टेबल प्रवीण शर्मा, अंकित नेहरा, योगेंद्र कुमार एवं आशीष कुमार शामिल रहे।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
लखनऊ
0 Comments