शाहजहाँपुर।
आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी इंचार्जों के साथ एक महत्वपूर्ण शांति एवं कानून-व्यवस्था बैठक आयोजित की गई। यह बैठक क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान होली पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों की पहचान, पूर्व में हुए विवादों की समीक्षा, होली जुलूस एवं होली मिलन कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।
क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त, सतर्क निगरानी एवं समय रहते आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, आमजन से संवाद स्थापित कर आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करें, ताकि होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे होली पर्व को आपसी सौहार्द, शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
0 Comments