लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.150 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त छोटू पुत्र स्व. राम चन्द्र, निवासी झब्बारन सुल्तानपुर गढ़ैया, थाना सहादतगंज, उम्र लगभग 28 वर्ष, पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी कर रहा था। पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
घंटा बेग गढ़ैया चौकी प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र मौर्या, कांस्टेबल अंकित कुमार तथा एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से नाजायज गांजा बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
लखनऊ पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।
0 Comments