लखनऊ।
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या को लेकर राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाई दी। इसी क्रम में डीसीपी हजरतगंज विक्रांत वीर, एडीसीपी जितेंद्र दुबे, एसीपी विकास जायसवाल तथा हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।
पैदल मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थलों और मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। पैदल गश्त के दौरान सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े कर जाम लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक कार्रवाई भी की गई।
एसीपी विकास जायसवाल के साथ इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर जन-सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
पैदल मार्च के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें शांति एवं सौहार्द बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है।
0 Comments