Breaking News

लखनऊ में अवैध रिवॉल्वर से युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश | लखनऊ

राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अवैध रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सेक्टर-एल, विकासनगर स्थित एक मकान की बताई जा रही है

पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी 2026 की शाम डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कमरे के अंदर बंद है। सूचना मिलते ही विकासनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो युवक बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक (उम्र लगभग 36 वर्ष) पुत्र अनिरुद्ध पाठक, निवासी ग्राम परसथ, पोस्ट बेलवा बाजार, थाना मडियाहूं, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के कमरे में रह रहा था और UPSI की तैयारी कर रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। मौके से एक अवैध रिवॉल्वर, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है।

प्रथम दृष्टया मामला गोली मारकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस रूम पार्टनर से पूछताछ कर रही है, जो फिलहाल संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments