Breaking News

पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को सदर बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग पीड़िता सकुशल बरामद


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम एवं मिशन शक्ति फेज–5 अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार में अभियुक्त द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 723/2025 धारा 137(2)/351(3) बीएनएस-2023 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस-2023 एवं धारा 5(ल)/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।

दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त मो0 सहजेव पुत्र मो0 अजीम, निवासी शान्तिपुरम कॉलोनी, थाना सदर बाजार, शहवाजनगर रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को समय 11:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे में आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
मो0 सहजेव पुत्र मो0 अजीम, निवासी शान्तिपुरम कॉलोनी, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 21 वर्ष)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
निरीक्षक/इंचार्ज विनोद कुमार यादव,
उप निरीक्षक कुलदीप कुमार,
कांस्टेबल 1767 बिट्टू कुमार — थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments