ब्यूरो रिपोर्ट: सोम दत्त ✍️
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संरक्षित और संवर्धित किए जा रहे गोवंश संरक्षण अभियान को जमीनी स्तर पर पलीता लगाए जाने का मामला सामने आया है। बख्शी का तालाब (बीकेटी) ब्लॉक अंतर्गत स्थित एक गौशाला में आवारा कुत्तों के आतंक से गोवंश की जान खतरे में पड़ गई है।
मामला बीकेटी ब्लॉक के ढील वाशी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां गौशाला परिसर में खुलेआम आवारा कुत्ते गोवंश पर हमला कर रहे हैं। अपनी भूख मिटाने के लिए कुत्ते गोवंश को शिकार बना रहे हैं, जिससे कई पशुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह आवारा कुत्ते गौशाला के भीतर गोवंश को नोच-खसोट कर खा रहे हैं। वीडियो ने गौशाला प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गौशाला में गोवंश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आ रहा। न तो बाउंड्री की समुचित व्यवस्था है और न ही आवारा कुत्तों को रोकने के लिए कोई निगरानी।
अब सवाल यह उठता है कि
इन गोवंशों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
क्या गौशाला संचालक, प्रशासन या संबंधित विभाग इसकी जिम्मेदारी लेगा?
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और उन्होंने गौशाला संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
0 Comments